सड़क पार कर रहे हाथियों को युवक ने छेड़ा, गुस्साए गजराज ने पटक कर तोड़ी बाइक,
कोरबा। कोरबा जिले में एक हाथी ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया है. जिसके चलते दोनों तरफ यात्री बस समेत अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं हाथी के पास जा रहे एक बाइक सवार ने उसे छेड़ दिया. जिसके बाद हाथी ने बाइक पर हमला करने की कोशिश की तो युवक बाइक छोड़कर भाग गया और हाथी ने पटक-पटक कर बाइक को तोड़ दिया. हाथी का रौद्र रूप देखकर सभी लोग डर गए और हंगामा मच गया.
Young man teased elephants crossing the road, angry Gajraj thrashed him and broke the bike.