Thursday, December 19, 2024

प्लास्टिक बैग में मिली महिला की क्षत-विक्षत लाश, पुलिस ने बेटी को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र। मुंबई के लालबाग इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस को इब्राहिम कासिम बिल्डिंग के एक फ्लैट से 53 साल की महिला की लाश बरामद हुई थी। मृतक के शरीर को टूकड़ों में काट दिया गया था। मामले में पुलिस ने मृतिका की 23 साल की बेटी को गिरफ्तार किया है।

मृतक महिला की शिनाख्त वीना जैन के रूप में हुई है। वीना के हाथ और पैर जैसे शरीर के कुछ हिस्सों को काट दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में महिला की 23 साल की बेटी रिंपल जैन को कई घंटो की पूछताछ के बाद कथित तौर पर मां की हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे के दौरान मृतक महिला के भाई और भतीजे ने मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस अधिकारी बिल्डिंग में पहुंचे। घर में तलाशी के दौरान महिला की लाश प्लास्टिक की एक बैग में डीकंपोज अवस्था में मिली। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस महिला के मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news