विगत दिनों रायपुर में हुई बारिश ने जहां गर्मी से थोड़ी राहत दी है वहीं यह बारिश कहीं कहीं परेशानी का सबब भी बन गई, यह तस्वीर है नगर निगम के जोन दफ्तर 8 की जहां मुख्य द्वार पर ही पानी भर गया है जिसके चलते पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, एक तरफ नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी शहर में जल भराव की स्थिति निर्मित ना होने को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं वही नगर निगम के खुद के दफ्तर के सामने पानी भर गया है जिसका समाधान दो दिनों बाद भी नहीं हो पाया है, वर्तमान में नगर निगम में राशन कार्ड और आधार कार्ड के कार्यों को लेकर लोगों की आवाजाही बड़ी संख्या में देखी जा रही है ऐसे में नगर निगम जोन आठ के दफ्तर के सामने पानी भरे होने से आने जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है, कार के अंदर बैठे अधिकारियों को भले ही यह भरा हुआ पानी न दिखाई दे रहा हो लेकिन आम नागरिकों को इससे काफी परेशानी हो रही है