Thursday, July 17, 2025

बीबीसी साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामांकित विनेश और साक्षी

नयी दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ हाल ही में विरोध प्रदर्शन करने वाली पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें बीबीसी साल की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. इस सूची में तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और मुक्केबाज निकहत जरीन के नाम भी शामिल है.

इन खिलाड़ियों का चयन ज्यूरी की एक समिति ने किया, जिसमें खेल पत्रकार और लेखक शामिल थे. पुरस्कार के विजेता का चयन सार्वजनिक मतदान से होगा जो सोमवार से शुरू हुआ और 20 फरवरी की मध्य रात्रि तक जारी रहेगा. विजेता की घोषणा पांच मार्च को की जाएगी. बीबीसी समाचार की भारत में प्रमुख रूपा झा ने इस मौके पर बताया कि उन्होंने एक नयी पुरस्कार श्रेणी – बीबीसी साल की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला पैरा खिलाड़ी की शुरुआत भी की है.

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news