Tuesday, November 18, 2025

मोदी बायोटेक प्लांट से दूषित पानी नाले में बहाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

आरंग। ग्राम भिलाई के मोदी बायोटेक प्लांट द्वारा नाले में दूषित पानी बहाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। दो दिन पहले इसकी शिकायत करने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया। राज्य पर्यावरण विभाग की टीम ने आज प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची। लेकिन जांच टीम ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया । मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और आरंग नगर पालिका परिषद के पार्षद प्रतिनिधि विक्रम परमार भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई और प्लांट में भारी अव्यवस्था मिली। अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई, तो आक्रोशित ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। आरंग एसडीएम अभिलाषा पैकरा ने बताया कि नाले के पानी के सैंपल जांच के लिए ले गए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news