रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बयान दिया है, जिसे लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल खासा आक्रोशित है। इसी मुद्दे पर मंगलवार को विहिप और बजरंग दल ने राजधानी के जयस्तंभ चौक पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने भी मुख्यमंत्री के बयान स्वतंत्रत निंदा की। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी उत्तराधिक कर कहा कि मुख्यमंत्री के बयान से स्पष्ट सदस्यों हो गया है कि हिन्दुओं के प्रति उनका क्या दिया। भावनाएं हैं।
बजरंगियों को गुंडा और भगवा पहनने वाले वसूलीबाज बताने के धरने में लिए मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए