Thursday, November 27, 2025

अनियंत्रित ट्रक ड्राइवर संघ कार्यालय में घुसा

कवर्धा। रायपुर–जबलपुर NH-30 पर उस समय बड़ा हादसा होते–होते टल गया, जब सीमेंट से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे ड्राइवर संघ के कार्यालय में जा घुसा। हादसे के वक्त कार्यालय के अंदर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। वहीं केबिन के अंदर फंसे ट्रक चालक को घंटों के प्रयास के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ अन्य लोगों ने बाहर निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया। घटना कवर्धा थाना क्षेत्र के छिरहा गांव के पास घटित हुई, जब मध्यप्रदेश से रायपुर सीमेंट लेकर जा रहे ट्रक चालक को अचानक झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घंटों तक अंदर फंसा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जहां केबिन के लोहे को काटकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दीपक बैज ने घटना स्थल पर रुकर लोगों के साथ मिलकर केबिन में फंसे ट्रक चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news