0 फॉलो वाहन ने मंत्री की गाड़ी को ठोका, उमेश पटेल को आई गंभीर चोट
बिलासपुर. जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल सड़क हादसे के शिकार हुए हैं. काफिले में लगी फॉलो गार्ड की तेज रफ्तार कार ने पीछे से मंत्री उमेश पटेल की वाहन को टक्कर मार दिया. यह हादसा बिल्हा के भोजपुरी टोल प्लाजा के पहले हुआ है.
इस घटना में मंत्री उमेश पटेल बाल-बाल बचे. उनके सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा कि रायपुर से नंदेली लौटते वक्त यह हादसा हुआ है. फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद मंत्री पटेल छत्तीसगढ़ भवन में आराम कर रहे हैं.