Thursday, November 27, 2025

सारंगढ़-बिलाईगढ़ में तेज रफ्तार कार ने दो स्कूली बच्चों को कुचला

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सरिया क्षेत्र के बरपाली गांव के पास तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार की जोरदार टक्कर से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पूरा हादसा पास की एक दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ है। जानकारी के अनुसार, बरपाली निवासी मेघनाथ पटेल अपनी मोटरसाइकिल से बेटी जिया पटेल (7 वर्ष) और गांव के ही बच्चे हर्षित पटेल (7 वर्ष) को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। गांधी चौराहे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार (वाहन क्रमांक CG 13 AT 9955) ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हर्षित पटेल मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मेघनाथ और उनकी बेटी जिया गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान जिया पटेल की भी मौत हो गई। आरोपी कार चालक सजन अग्रवाल बरमकेला निवासी बताया जा रहा है, जो तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था.

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news