पुलिस को देखकर भागने लगे, 6 लाख कैश मिले, 11 बैंक पासबुक भी
बीजापुर. आरबीआई द्वारा दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद दो नक्सली आठ लाख कैश लेकर बैंक पहुंचे थे. 1.86 लाख अलग-अलग खातों में जमा करने के बाद जा रहे थे, तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. उन्हें पकड़कर जांच की गई तो 6 लाख कैश और मिले, जो दो-दो हजार रुपए के तीन बंडल में थे. इसके अलावा 11 बैंकों के पासबुक भी बरामद हुए हैं.