Friday, November 21, 2025

आंगनबाड़ी के लिए निकली दो मासूम बहनों की नाले में डूबने से मौत

सूरजपुर। चांदनी बिहारपुर के नवगई गांव में सोमवार सुबह आंगनबाड़ी जाने निकली दो मासूम बहनें 6 वर्षीय पूनम और 4 वर्षीय उर्मिला की नाले में डूबने से मौत हो गईं। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दोनों बहनें रोज की तरह सुबह घर से आंगनबाड़ी के लिए निकली थीं। रास्ते में वे झुरहा नाले के किनारे अमरूद खाने के लिए रुकीं थी। इसी दौरान नाले में फिसल कर गहरे पानी में चले गई। जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई।
ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि झुरहा नाला बेहद खतरनाक है, लेकिन किनारों पर न तो कोई सुरक्षा बैरिकेड है, न ही चेतावनी बोर्ड। फिसलन और गहरे पानी की वजह से इस क्षेत्र में हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
इस घटना की सूचना मिलते ही पिता-माता और परिजन मौके पर पहुंचे, जहां दोनों बच्चियों के शव देखकर वे बदहवास हो गए। इस घटना से गांव में मातम छा गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बच्चियों के शवों को बाहर निकाला। उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और स्थानीय प्रशासन को नाले के किनारे सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news