मेष– बदले माहौल में खुद को ढालना होगा, लाभ में कमी रहेगी, लेखन, सृजन, तथा रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी, वाहन आदि की समस्याओं का समाधान होगा.
वृषभ– पूरे मनोयोग से कार्य करने पर अच्छी सफलता मिलेगी, भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति होगी, मातृपक्ष की चिन्ता दूर होगी, नौकरी में अनुकूलता रहेगी.
मिथुन– जोखिम के कार्यों में रूचि बढेÞगी, व्यापारिक मामले सुलझेंगे, साहसिक प्रयत्न करने से अभीष्ट की प्राप्ति होगी, महत्वपूर्ण संदेश प्राप्त होगा.
कर्क– निजी कार्यों को पूरा करने में परेशानी आयेगी, परिवार का सहयोग मिलेगा, नवीन वस्त्राभूषण उपहार आदि की प्राप्ति होगी, सम्मान मिलेगी.
सिंह– जल्दबाजी में गलती करके पछताना होगा, दौड़धूप के अच्छे परिणाम मिलेंगे, स्वास्थ्य में अनुकूलता रहेगी, इच्छानुसार कार्य पूर्ण होंगे.
कन्या– मनचाही सफलता के आसार बनेंगे, भौतिक सुख-सुविधा पर खर्च संभव है, अनावश्यक कार्यों में समय खर्च होगा, कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा.
तुला– प्रापर्टी संबंधी मामले सुलझेंगे, वैभव के सामान पर खर्च की संभावना है, नये मैत्री संबंध लाभदायक सिद्ध होंगे, आर्थिक संसाधनों में वृद्धि होगी.
वृश्चिक– व्यापारिक कार्यों में सम्हलकर फैसला लें, राजकीय प्रयासों में सफलता मिलेगी, नौकरी के संबंध में चिन्ता रहेगी, सुख-साधनों में वृद्धि होगी.
धनु– कानूनी मामलों में पक्ष मजबूत होगा, धार्मिक कार्यों की पूर्ति होगी, संतान की चिन्ता रहेगी, सुख साधन में व्यय होगा.
मकर– भाग्योदयकारी अवसर हाथ में आयेंगे, कामकाज को लेकर यात्रा होगी, कार्य की अधिकता रहेगी, परिश्रमी कार्यों में थकान होगी.
कुम्भ- अनुभवी लोगों का साथ लाभकारी रहेगा, राजकीय मामले सुलझेंगे, मनोवांछित सफलता प्राप्ति के योग हैं, खानपान की अनियमितता बनी रहेगी.
मीन– कार्यक्षेत्र में उलझनें बढ़ सकती हैं, अज्ञात भय तथा चिन्ता रहेगी, दैनिक कार्यों में अवरोध होगा, प्रवास में सावधानी रखें.
आज जन्म लिए बालक का फल
आज जन्म लिया बालक संकोची, परिश्रमी, ईमानदार, व्यवहारकुशल होगा, शिक्षा उत्तम रहेगी, परोपकारी एवं ईश्वर भक्त होगा, लेखन कार्यों में रूचि रहेगी, स्वतंत्र व्यवसाय में रूचि रहेगी.
आज का पंचांग
रा.मि. 10 संवत् 2079 पौष शुक्ल नवमी शनिवासरे रात 10/43, रेवती नक्षत्रे दिन 4/21, परिघ योगे दिन 1/9, बालव करणे सू.उ. 6/47, सू.अ. 5/13, चन्द्रचार मीन दिन 4/21 से मेष, शु.रा. 12, 2, 3, 6, 7, 10 अ.रा. 1, 4, 5, 8, 9, 11 शुभांक- 5, 7, 1.
आज जिनका जन्मजिन है उनका आगामी वर्ष
वर्ष के प्रारंभ में व्यर्थ के वाद-विवाद से मन खिन्न रहेगा, भोग-विलास में धन व्यय होगा, यात्रा में कष्ट होगा, स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगा, वर्ष के मध्य में विदेशी व्यापारियों के लिये समय लाभप्रद रहेगा, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, वर्ष के अन्त में मित्रों के सहयोग से योजनाओं का समाधान होगा, राजनैतिक रूपरेखा बनेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों के लिये सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों की मित्रों के सहयोग से नवीन योजनाओं की रूपरेखा बनेगी, कर्क राशि के व्यक्तियों की यात्रा में कष्ट होगा, मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को यश मिलेगा, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को मेहनत अधिक करना होगा, सिंह राशि के व्यक्तियों को संयम से काम लेना हितकर रहेगा, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को साहस पराक्रम बढेÞगा.
व्यापार भविष्य
पौष शुक्ल नवमी को रेवती नक्षत्र के प्रभाव से काले उड़द, तिल, तेल, सरसों, सींगदाना, लोहा, शेयर के भाव में तेजी, होगी. लाल रंग की वस्तुओं में तेजी का रूख रहेगा. भाग्यांक 2189 है.