मेष– दुविधा को छोड़कर काम में जुट जायें, सफलता मिलेगी, जोखिम के कार्यों से दूर रहें, वैभव विलासिता की वस्तुओं का संचय होगा, सुख ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी.
वृषभ– भाग्यवर्धक अवसर हाथ में आ सकते हैं, संतान पक्ष के कारण मानसिक कष्ट होगा, लेखन, अध्ययन, में सफलता मिलेगी, राजनैतिक संलग्नता बनी रहेगी.
मिथुन– जोखिम के कार्यों में रूचि बढ़ेगी, दिखावे के कारण कर्ज की समस्या बन सकती है, विरोधी वर्ग के विवाद से बचें, स्वास्थ्य का ध्यान रखकर कार्य करना हितकर रहेगा.
कर्क– अनुभवी लोगों का साथ केरियर की नई दिशा देने में सहायक रहेगा, कामकाज के प्रति उत्साह रहेगा, पारिवारिक सुख-शांति रहेगी, अभीष्ट कार्यों की प्राप्ति होगी.
सिंह– धार्मिक गतिविधियों में रूझान बढ़ेगी, दान-धर्म में धन खर्च होगा, पुरानी योजनाएं फलीभूल होंगी, लाभदायक अवसर मिलेगा, संतान की चिन्ता दूर होगी.
कन्या– कार्यक्षेत्र की उलझनें धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी, धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी, मानसिक सुख एवं संतोष रहेगा, इच्छानुसार कार्य बनेंगे.
तुला– कामकाज को लेकर सहयोगियों से अनबन हो सकती है, अधिकारियों के विवाद से बचना चाहिये, मान-
सम्मान से प्रसन्नता रहेगी, नया खर्च सामने आयेगा.
वृश्चिक– धन की कमी से रूके कार्य फिर से शुरू हो सकते हैं, आकस्मिक अतिथि आगमन से खर्च की व्यवस्था करनी होगी, परिश्रम एवं दौड़धूप अधिक करना होगा.
धनु– भाग्य भरोसे रहे तो अच्छा अवसर हाथ से निकल जायेगा, कामकाज में अड़चनें आयेंगी, यात्रा में परेशानी का अनुभव होगा, सावधानी वांछनीय है.
मकर– तनाव की स्थिति में परिवार का सहयोग मिलेगा, स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है, व्यवसायिक दिनचर्या में व्यस्त रहेंगे, समय पर काम न होने से मन दुखी होगा.
कुम्भ- निजी कार्यों को पूरा करने में परेशानी होगी, नई जबावदारी संभालना पडेÞगा, साहसक प्रयत्न से महत्वपूर्ण कार्यों की पूर्ति होगी, मानसिक सुख संतोष रहेगा.
मीन- बदले माहौल में खुद को ढालना मुश्किल होगा, वैभव पर खर्च की संभावना है, शत्रु पक्ष पर सफलता मिलेगी, मानसिक शांति बनी रहेगी.
आज जन्म लिए बालक का फल
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य, सुन्दर, मिलनसार, होगा, यदि कन्या हुई तो सुन्दर, एवं व्यक्तित्व मधुर होगा, चालाकी का अभाव रहेगा, किसी भी कार्य को सूझबूझ और विवेक से करेगा, न्यायप्रिय और माता-पिता का भक्त होगा.
आज का पंचांग
रा.मि. 8 संवत् 2079 पौष शुक्ल सप्तमी गुरुवासरे रात 1/3, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्रे शाम 5/37, व्यतिपात योगे शाम 5/43, गर करणे सू.उ. 6/47, सू.अ. 5/13, चन्द्रचार कुम्भ दिन 11/54 से मीन, शु.रा. 12, 2, 3, 6, 7, 10 अ.रा. 1, 4, 5, 8, 9, 11 शुभांक- 5, 7, 1.
आज जिनका जन्मजिन है उनका आगामी वर्ष
वर्ष के प्रारंभ में उतावलीपन में लिये गये निर्णय से हानि होगी, शत्रुपक्ष के षड्यंत्रों के कारण मन व्यथित रहेगा, पूर्व नियोजित कार्यों में व्यस्तता रहेगी, वर्ष के मध्य में मित्रों व भाईयों के सहयोग से आर्थिक लाभ होगा, संतान पक्ष से नवीन योजनाओं का विचार-विमर्श होगा, वर्ष के अन्त में सांसारिक सुखों की प्राप्ति होगी, जमीन-जायजाद से लाभ मिलेगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों का शत्रु षड्यंत्रों के कारण मन व्यथित रहेगा, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों की पूर्व निर्धारित कार्यों में व्यस्तता रहेगी, कर्क राशि के व्यक्तियों को संतान पक्ष से नवीन समाचार प्राप्त होगा, सिंह राशि के व्यक्तियों के व्यवसाय में सुधार होगा, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को सांसारिक सुखों की वृद्धि होगी, मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों का खर्च अधिक रहेगा, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को नई योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा.