Saturday, November 15, 2025

तेज रफ्तार कार की फटी टायर, अनियंत्रित होकर सर्विस वाहन से टकराई, कांग्रेस नेता की पत्नी की मौत…

बलौदाबाजार। ACCIDENT NEWS : जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के बनसाकरा के पास एक तेज रफ्तार कार का टायर फटा गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर सर्विस वाहन से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, भाटापारा निवासी सोनी कृष्णा यदु परिवार के चार लोगों के साथ कहीं जा रही थी। इस दौरान सिमगा थाना क्षेत्र के बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे के बनसाकरा के पास उनकी कार का टायर अचानक फट गया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होते हुए सामने से आ रही सर्विस वैन से टकरा गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतिका का नाम सोनी कृष्णा यदु था। भाटापारा मंडी पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता रमेश यदु की पत्नी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल पांच लोगों को कार से बाहर निकाला गया। हादसे में सोनी कृष्णा यदु की मौत हो गई। पुलिस मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news