Monday, December 23, 2024

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गयी।

गौरेला के लालपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अयोध्या से रायपुर जा रही सुंदर ट्रेवल्स की यात्री बस आज तड़के अचानक पलट गई। जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रियों से भरी बस गौरेला होते अयोध्या से वापस राजधानी रायपुर लौट रही थी। उसी दौरान

गौरेला के लालपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अयोध्या से रायपुर जा रही सुंदर ट्रेवल्स की यात्री बस आज तड़के अचानक पलट गई। जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रियों से भरी बस गौरेला होते अयोध्या से वापस राजधानी रायपुर लौट रही थी। उसी दौरान लालपुर के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गयी।

इस सड़क हादसे में 13 लोग घायल हो गये जबकि के 3 वर्ष की बच्ची समेत चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।वहीं कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी लगी है।वहीं घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार बताए जा रहे है।

इधर घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामलेकी जांच में जुट गयी है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news