Friday, November 14, 2025

नीली-पीली गोभी की बाजार में मांग बढ़ी, काफी पसंद कर रहे लोग

कोंडागांव। जिले के किसान अब हाईटेक खेती कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं. जिले के किसान भी नवाचार के तहत विदेशी सब्जियों को उगाने में रूचि ले रहे हैं. इसके साथ ही किसान आय बढ़ने से खुशहाल भी हैं. पहली बार विदेशी प्रजाति की फूलगोभी ने कोंडागांव के बाजार में प्रवेश किया है.

कोंडागांव से रोज एक क्विंटल हरे, पीले और बैगनी रंग की गोभी की शहरों में खपत हो रही है. बस्तर में इन दिनों इजराईल-जापान जैसे विदेशी फूलगोभी को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. Also Read – युवती को दे रहा था धमकी, एकतरफा प्यार में जेल गया युवक हरे, पीले और बैगनी रंग के गोभी की फसल लगभग दो महीने के भीतर तैयार हो रही है,

जबकि सामान्य गोभी दो महीने में तैयार हो जाता है. सोनाबाल निवासी कार्तिक बैधरू ने बताया कि हम इसी साल से रंगीन गोभी की पैदावार कर रहे हैं. अभी हम लोग 40 डिसमिल में खेती कर रहे हैं. 120 रुपए प्रति किलो में बेच रहे हैं. सामान्य गोभी को 40 रुपए किलो बेच रहा हूं.

किसान कार्तिक ने बताया, लोग भी नीली-पीली गोभी को पहली बार देखकर हाथों हाथ ले रहे हैं. इसे मैंे 200 रुपए किलो बेचता था पर उसे अब मैं 120 रुपए में बेच रहा हूं और मुझे काफी मुनाफा हो रहा है. अभी पीली-नीली गोभी जगदलपुर, दंतेवाड़ा के अलावा ओडिशा और रायपुर तक जा रहा है. अगले साल इसकी पैदावार और अधिक क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी कर रहा हूं.


आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news