T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 का आगाज तो 22 अक्टूबर से हो रहा है. लेकिन, असली मजा 23 अक्टूबर को आने वाला है क्योंकि इस दिन खेल बड़ा है. इस तारीख को भारत और पाकिस्तान की टीमें मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर आमने सामने होंगी. और, जब ऐसा होगा रोमांच से भरे इस मुकाबले के अंदर एक मुकाबला सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान के बीच भी होगा.
ये भी पढ़े :- BHILAI : बच्चा चोरी होने की अफवाह , सूचना मिलते ही और अलर्ट हो गई पुलिस
सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान के बीच मुकाबला रनों का होगा. साल 2022 में खेले T20I मैचों में सर्वाधिक रन किसके? कौन इस रेस में आगे? इन सारे सवालों के जवाब भी 23 अक्टूबर को भारत-पाक मुकाबले से मिलते दिख सकते हैं. (T20 World Cup 2022)
साल 2022 में खेले T20I में सर्वाधिक रन भारत के सूर्यकुमार यादव के नाम थे. लेकिन, न्यूजीलैंड में खत्म हुई ट्राई सीरीज के बाद ये तमगा अब पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से जुड़ गया है. रिज़वान इस रेस में सूर्यकुमार यादव के मुकाबले 20 रन आगे निकल गए हैं.
सूर्यकुमार यादव के साल 2022 में अब तक खेले 23 T20I मुकाबलों में 801 रन हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 117 रन का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 184.56 का रहा है. जबकि उनके बल्ले से 1 शतक के अलावा 6 अर्धशतक निकले हैं. लेकिन, न्यूजीलैंड में खेली ट्राई सीरीज के फाइनल में 15वां रन बनाते ही मोहम्मद रिजवान ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है.
मोहम्मद रिजवान के T20I में इस साल अब तक खेले 18 मैचों के बाद 821 रन हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.30 का रहा है. वहीं उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें सबसे बड़ी पारी नाबाद 88 रनों की रही है.
अब फिलहाल 20 रन के फासले से सूर्यकुमार यादव के मुकाबले रिजवान आगे तो हैं, लेकिन ये फासला मिटेगा या और बढ़ेगा ये 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला तय करेगा. (T20 World Cup 2022)
भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाई प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर