Tuesday, December 17, 2024

कलिंगाविश्वविद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट, 13 लोग घायल, यूनिवर्सिटी बंद

रायपुर . कोटनी स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पासआउट सीनियर और जूनियर छात्रों में जमकर मारपीट हुई है, जिससे 13 छात्रों को चोटें आई है. वहीं इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल मौजूद है. यूनिवर्सिटी को बंद कर दी गई है. हॉस्टल के छात्रों को अपने-अपने घर जाने के निर्देश दिए गए हैं.

यह मामला सोमवार का है. सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच पुराने किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 13 लोग गंभीर हैं. 2 छात्रों को ज्यादा चोट आई है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दोनों पक्षों ने मंदिर हसौद थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.

वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी के चीफ वार्डन ने कहा, कल शाम 5 बजे के बाद बाहर के कुछ शरारती तत्व अंदर आकर हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के साथ झगड़ा करने लगे, जिसको हमने रोकने का प्रयास किया. छात्रों की सेफ्टी के लिए उनके हॉस्टल का गेट बंद कर दिया गया है. दोनों तरफ से FIR भी दर्ज हुई है.

गौरतलब है कि इस यूनिवर्सिटी में प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के छात्र भी पढ़ने आते हैं. इस घटना के बाद अब यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. यूनिवर्सिटी में आज एक एग्जाम भी होना था, जिसे रदद् कर दिया गया है. पूरे मामले में प्रबंधन की लापरवाही की बात सामने आ रही है.

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news