रायपुर। गुरुवार को राजधानी के कालीबाड़ी स्थित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास की सैकड़ों छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर कालीबाड़ी चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने छात्रावास की वार्डन आरती निकोसे के खिलाफ सड़क पर उतरकर मोर्चा खोल दिया। छात्राओं के हाथों में तख्तियां और बैनर थे, जिन पर उनकी मांगें और नाराजगी के नारे लिखे हुए थे। छात्राएं वार्डन आरती निकोसे को हटाने और बसंती तिर्की को प्रभार देने के नारे लगा रही
थी। दूसरी तरफ वार्डन आरती निकोसे का कहना है कि पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राएं आजादी चाहती हैं। शासकीय कर्मचारी होने के नाते मेरी जिम्मेदारी वार्डन के साथ ही एक मां की भी है। छात्राओं के द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। छात्रावास में रहने वाली छात्राएं अगर कोचिंग भी जाती हैं तो मैं कोचिंग सेंटर के संचालक का नंबर लेती हूं। यहां रहने वाली हर एक छात्रा को बेहतर सुविधा मिले और उनकी हर तरह से सुरक्षा हो यह हमारी पहली प्राथमिकता होती है।