रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को राजधानी में बढ़ते डेंगू प्रकोप के खिलाफ कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। स्वयंसेवकों ने कीटनाशक दवा का छिड़काव
करने के साथ ही नालियों की सफाई भी की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुरानीबस्ती नगर के अंतर्गत कुशालपुर आदर्श नगर उत्कल बस्ती और vs up कालोनी भाठागंव में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायपुर महानगर सेवा प्रमुख श्री दिलीप यदु के नेतृत्व में नगर के स्वयं सेवकों ने कीटनाशक का छिड़काव कर जन जागरण अभियान चलाया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रतिकांत साहू हेमंत सैनी नितिन शर्मा बसंत गौड़ गोपी वाल्दे जी पूरब आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे