Wednesday, November 19, 2025

सलमान लाला की मौत मामला, एजाज खान से क्राइम ब्रांच ने 3 घंटे की पूछताछ

इंदौर। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर एक्टर एजाज खान को क्राइम ब्रांच ने तीन घंटे तक पूछताछ के लिए बुलाया। मामला बदमाश सलमान लाला की तालाब में डूबकर मौत से जुड़ा है। सलमान लाला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट की जा रही थीं, जिनमें से एक पोस्ट एजाज खान ने भी किया था। उन्होंने तालाब में डूबने को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे मामले में सवाल उठे।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एजाज खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और उनके मोबाइल को जांच के लिए जब्त किया। पूछताछ के दौरान एजाज खान ने क्राइम ब्रांच के समक्ष माफी मांगी। इस घटना की जानकारी एडिशनल डीसीपी इंदौर, राजेश दंडोतिया ने दी।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news