रायपुर । रिटायर्ड IAS अजय सिंह राज्य निर्वाचन आयोग में निर्वाचन आयुक्त होंगे। राज्य सरकार की तरफ से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है। अजय सिंह 1983 बैच के रिटायर IAS अफसर हैं। अजय सिंह छत्तीसगढ़ के चीफ सिकरेट्री भी रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्हें राज्य नीति आयोग में उपाध्यक्ष भी बनाया गया था। अब उन्हें एक और अहम जिम्मेदारी दी गयी है।