Monday, December 23, 2024

विकलांग जनों के 14वें राज्य स्तरीय नि:शुल्क सामूहिक विवाह के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियां

* 0 तैयारियां जोरों पर, 22जनवरी को शामिल* होंगे सभी जाति व धर्म के विकलांग जोड़े

  • तैयारियां जोरों पर, 22जनवरी को शामिल
  • होंगे सभी जाति व धर्म के विकलांग जोड़े

रायपुर। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद, कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच और सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम की रविवार को आशीर्वाद भवन बैरनबाजार में हुई संयुक्त बैठक में विकलांगों के 14वें राज्य स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह के लिए विविध कार्यक्रम और व्यवस्था समितियां बनाकर सेवाभावियों को जिम्मेदारियां सौंपी गर्इं। इस बैठक में पूरे प्रांत से बड़ी संख्या में परिषद समेत अन्य संगठनों के सदस्यों की उपस्थिति उत्साहजनक रही।

परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए सामूहिक विवाह समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि 21 व 22 जनवरी को आशीर्वाद भवन में आयोजित किए जा रहे इस विवाह के लिए अब तक लगभग 25 जोड़े तय हो चुके हैं और 15 जनवरी तक और भी जोड़े तय हो जाएंगे।


प्रांतीय कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने आह्वान कर कहा कि किसी भी सेवा कार्य में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी, सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा विकलांग जोड़े इस सामूहिक विवाह में सम्मिलित हों। इसी कड़ी में राष्ट्रीय संयोजक व कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक वीरेन्द्र पांडे ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते कहा कि जिस कार्यक्रम में कार्यकर्ता अपना कार्य पूरे समर्पण से करते हैं उस कार्यक्रम में कभी भी जन और धन की कमी नहीं होती। इस आयोजन के माध्यम से अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद व सहयोगी संगठनों के सेवा कार्यों का 25 सालों का इतिहास अंकित होगा। हमें गर्व है कि यह एकमात्र संस्था है जो विकलांगता के क्षेत्र में अनेक प्रकार के कार्य करती है।

बहुत जल्द ही राजनीति क्षेत्र में भी विकलांगों को स्थान उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। वहीं प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी ने कहा कि आप सभी सोशल मीडिया के जरिए और जिस भी क्षेत्र से हों वहां इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करें, निस्संदेह पूर्व की तरह हमारी संस्था सेवा के इस क्षेत्र में सफलता हासिल करेगी। कार्यक्रम के सह प्रभारी राजेश अग्रवाल, घनश्याम पोद्दार ने जोड़े तय होने पर लोगों को आयोजन समिति को शीघ्र सूचित करने की अपील की ताकि उन्हें भी सामूहिक विवाह में शामिल कर आवश्यक तैयारियां की जा सकें। अंत मे सचिव सुरेश मिश्रा, राघवेंद्र मिश्रा ने सभी का आभार और साधुवाद व्यक्त किया।

पंजीयन व्यवस्था समिति

कार्यक्रम के सहसंयोजक श्रीमती अनुराधा दुबे व हेमंत तिवारी ने सदस्यों से इस आयोजन के लिए तन-मन और धन से जुड़ने का आग्रह करते हुए विभिन्न कमेटियां से कार्य करने पर जोर दिय

गृहस्थी सामग्री संग्रहण व मेहंदी हल्दी रश्म व महिला संगीत समिति

सभी विवाहित जोड़ों को दान स्वरूप कपड़े, बर्तन, श्रृंगार सामग्री, सूटकेस, कुकर, पंखा एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था समाज द्वारा दिये हुए दान से की जाती है। जिसकी जिम्मेदारी श्रीमती अनुराधा दुबे के नेतृत्व में महिला मंडल की श्रीमती ममता शुक्ला, लीला ओझा, अनिता अग्रवाल, निशा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, आशा तिवारी, सपना सिंघानिया, संगीता यदु, दिव्या अग्रवाल, मालती दुबे, श्वेता अग्रवाल, प्रांजलि सेन, शीतल भूषणिया, निधि ओझा, शकुंतला तिवारी व सभी संस्थाओं की महिला सदस्यों को सौंपी गई। यह समिति सभी सामग्री की व्यवस्था से लेकर पैकिंग तक का कार्य 15 जनवरी से प्रारंभ कर देगी। साथ ही यह समिति 21 जनवरी को शाम 4 बजे से मेहंदी, हल्दी की रश्म व महिला संगीत कार्यक्रम को संचालित करेगी। वहीं संगीत वाद्य यंत्रों का वादन रामदास अग्रवाल और उनकी टीम करेगी और मांगलिक गीतों का गायन महिला सदस्यों द्वारा किया जाएगा।

भोजन व्यवस्था समिति

भोजन व्यवस्था कमल बैद, श्याम शर्मा, सुभाष अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजू अग्रवाल, रवि शर्मा, हरिकिशन शर्मा, विनोद सेन, विमल शुक्ला सहित अन्य सदस्यों को दी गई। वैवाहिक विधि का कार्य आर्य समाज टाटीबंध के प्रमुख आचार्य अंशुदेव, आचार्य संजय एवं 25 सदस्यों की टीम द्वारा किया जाएगा। सभी जाति व धर्म के अनुसार विवाह विधि सम्पन्न कराई जाएगी।

आवास समिति

20 जनवरी से जो भी विकलांग भाई-बहन और उनके परिवार जनों के ठहरने की व्यवस्था कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा के सदस्यों द्वारा भवन में ही की जाएगी, जिसे हेमंत तिवारी, सुशील तिवारी प्रशांत तिवारी राजेश त्रिवेदी प्रभात पांडे विजय शुक्ला सुरेश मिश्रा, राघवेंद्र मिश्रा, राजेश दीक्षित, गिरजाशंकर दीक्षित व अन्य सदस्य सम्हालेंगे।
आशीर्वाद समारोह 4:00 बजे से
22 जनवरी को सुबह 10:00 बजे सामूहिक विवाह के कार्यक्रम होने के बाद शाम 4:00 बजे आशीर्वाद समारोह प्रारंभ होगा।

नवविवाहित जोड़ों के लिए 50,000 प्रोत्साहन राशि का प्रावधान

उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को आशीर्वाद भवन मैं संपन्न विकलांगों के परिचय सम्मेलन में 259 विकलांग युवक युवती ने अपना पंजीयन कराया अपना परिचय दिया जिसमें 12जोड़े विवाह योग्य तय किए गए थे अभी विकलांग युवक युवती का पंजीयन जारी है पंजीयन की अंतिम तिथि तारीख 15 जनवरी 2023 तक है विकलांग जोड़ों को 21जनवरी शनिवार सुबह 9:00 बजे आशीर्वाद भवन पहुंचना आवश्यक है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवविवाहित विकलांग जोड़ों को ₹50000 विवाह प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है साथ ही प्रत्येक नव दंपत्ति को गृहस्थ संबंधित संपूर्ण सामग्री दी जाएगी

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news