Thursday, November 13, 2025

रमन सिंह ने चावल घोटाले की जाँच कराने की मांग कीसी बी आई से

रायपुर। पूर्व सीएम रमन सिंह ने पीडीएस घोटाले के अब तक का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए प्रदेश की भूपेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. 600 करोड़ के चावल घोटाले में फूड इंस्पेक्टर, संचनालय और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बीते एक साल से जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप भी प्रदेश सरकार पर मढ़ा.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने साफ किया कि पीडीएस घोटाले को लेकर विधानसभा में इसकी पूरी जानकारी और आंकड़े दिए गए थे. संचनालय और जिले के रिकॉर्ड में 68900 मीट्रिक टन चावल का अंतर आ रहा है. प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए रमन सिंह ने कहा कि “600 करोड़ रुपए का चावल आखिर कहां गया. फूड इंस्पेक्टर, संचनालय और अधिकारियों की मिलीभगत से इस तरह का घोटाला हुआ है.

इसकी जानकारी संचनालय को पिछले 1 साल से थी, लेकिन किसी भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में कांग्रेस सरकार की ओर से 600 करोड़ के चावल की वसूली के लिए राशन दुकानदारों को शिकार बनाया जा रहा है.” पीडीएस घोटाले को लेकर रमन सिंह ने कहा कि “इसकी शिकायत केंद्रीय खाद्य मंत्री से की गई है/

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news