रायपुर : राजधानी में मवेशी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला आज़ाद चौक थाना क्षेत्र का है और एफआईआर दर्ज करने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आज़ाद चौक थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम मुन्ना भाई है जो कि अग्रसेन चौक का रहने वाला है और नशे का आदि है. मुन्ना भाई ने मवेशी के साथ ये कृत्य करना भी कुबूल किया है.
हालांकि पुलिस ने मवेशी को थाने में बांधकर रखा है और नियमों के मुताबिक उसका मेडिकल भी किया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 511, 11(1)(च)-PRE के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.