डॉक्टर के घर में पाले गए तीनों पिटबुल, अनुपम नगर में हुई घटना, पड़ोसियों ने बनाया वीडियो
बच्चे कॉलोनी की सड़क पर खेलने से डरते हैं
कॉलोनी के लोगों ने की पुलिस से शिकायत, पुलिस थाने में अब तक शिकायत नहीं,
पुलिस ने कहा, रिपोर्ट हुई, तो कुत्तों के मालिक के खिलाफ करेंगे एफआईआर
रायपुर शंकरनगर इलाके के अनुपम नगर में एक डॉक्टर परिवार द्वारा पाले गए पिटबुल डॉग्स ने शुक्रवार दोपहर एक ऑटो चालक सलमान खान पर हमला कर दिया, जो सामान लेकर घर के कैम्पस में गया था। तीनों कुत्ते उस पर झपट पड़े। दो पिटबुल डॉग्स ने उसके हाथ और पैर को काटकर लहूलुहान कर दिया। कुत्तों से बचता हुआ, ड्राइवर किसी तरह घर के बाहर निकला, तो भी कुत्तों ने उसे नहीं छोड़ा। मदद के लिए रोते-चिल्लाते युवक ने एक कार के बोनट पर चढ़कर अपनी जान बचाई। होहल्ला सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हुए और कुत्तों के आतंक का वीडियो बनाया। क्षेत्रीय पार्षद अमितेश भारद्वाज के साथ नागरिकों ने थाने जाकर पुलिस से शिकायत की है।
चार-पांच लोगों को काट चुके कुत्ते, पुलिस ने कहा- होगी कार्रवाई पार्षद ने पुलिस को वीडियो फुटेज उपलब्ध कराया है, जिसमें तीन कुत्ते ऑटो वाले सलमान खान पर झपटते नजर आ रहे हैं।
अस्पताल से घायल के नाम की जानकारी हुई, लेकिन उसका पता पुलिस को अभी नहीं मिला है। खम्हारडीह थाने के टीआई नरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि सूचना शिकायत मिली है। इसकी तसदीक पुलिस कर रही है। आरोग्य अस्पताल शंकरनगर में घायल युवक का इलाज हुआ है। यदि घायल ने रिपोर्ट लिखाई, तो पुलिस कुत्ता पालने वाले मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। पार्षद ने पुलिस को जानकारी दी है कि अब तक चार-पांच लोगों को ये कुत्ते काट चुके हैं।
पार्षद अमितेश भारद्वाज ने कहा कि कॉलोनी के लोग उनके पास शिकायत लेकर आए थे। मकान डॉक्टर परिवार का है। जहां बुजुर्ग मां एवं पुत्र ही रहते हैं। वहां तीन कुत्ते हैं, दो कुत्ते पिटबुल नस्ल के हैं। हिंसक होने के कारण उक्त नस्ल के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है। पार्षद ने कहा कि लोगों से पता चला कि कॉलोनी में आसपास रहने वाले परिवारों के बच्चे सड़क से गुजरने और बाहर खेलने से डरते हैं। गेट खुलते ही कुत्ते बाहर निकलकर लोगों को काटने दौड़ते हैं। माली, काम करने वाली बाई, रसोइये, कारपेंटर तक को ये कुत्ते काट चुके हैं। पुलिस व नगर निगम से उन्होंने मांग की है कि कॉलोनी के लोगों को कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाई जाए।