Thursday, July 24, 2025

31 जनवरी से प्रारंभ होगा, संसद का बजट सत्र में होंगी कुल 27 बैठकें

6 अप्रैल तक चलेगा. इसमें कहा गया है कि जब तक अध्यक्ष कोई निर्देश न दें, तब तक लोकसभा की बैठकें दिन में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे और फिर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

नयी दिल्ली. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया है कि सदस्यों को सूचित किया जाता है कि 17वीं लोकसभा का ग्यारहवां सत्र मंगलवार 31 जनवरी से शुरू होगा. संसद के बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी और यह 6 अप्रैल तक चलेगा . सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक होगा.

इसमें कहा गया है कि 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. लोकसभा एवं राज्यसभा के बुलेटिन के अनुसार, 31 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति का अभिभाषण समाप्त होने के आधे घंटे बाद सरकारी कार्य के निष्पादन के लिये दोनों सदन की अलग अलग बैठक होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी.

बुलेटिन के अनुसार, इसके बाद सत्र के दौरान करीब एक महीने का अवकाश रहेगा जिसमें विभिन्न स्थायी समितियां, मंत्रालयों/विभागों के अनुदान की मांगों पर विचार करेंगी और रिपोर्ट तैयार करेंगी. बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा. इसमें कहा गया है कि जब तक अध्यक्ष कोई निर्देश न दें, तब तक लोकसभा की बैठकें दिन में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे और फिर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news