Tuesday, December 17, 2024

इलाके में दहशत, हत्याकर लाश को नाले में फेंकने की आशंका, ढूंढने पुलिस क्यों नहीं दिखाती दिलचस्पी…

  • चाकूबाजी, मर्डर, चोरी, लापता के बाद हत्या जैसी वारदात हो रही हैं।
  • पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। पूरा मामला खमतराई थाना इलाके का है।

रायपुर. राजधानी में अपराध बढ़ते ही जा रहा हैं। आए दिन चाकूबाजी, मर्डर, चोरी, लापता के बाद हत्या जैसी वारदात हो रही हैं। पुलिस लापता मामलों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाती है। यही कारण है कि लापता के बाद हत्या जैसी वारदात हो जाती हैं। अगर पुलिस समय रहत लापता को ढूंढ निकाल लेते तो इस तरह की वारदात सायद नहीं होती।

वहीं रायपुर के आरवीएच कॉलोनी से लापता युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के पीछे ही नाले में लाश मिली। लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई हैं। जानकारी के अनुसार युवक 14 दिसंबर से लापता था। परिजनों ने थाने में कोई गुमशुदगी की सूचना नहीं दी थी।

मृतक देवेंद्र तांडी इलाके में आॅटो चलाने का काम करता था। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है और हत्याकर लाश को नाले में फेंकने की आशंका जताई है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। पूरा मामला खमतराई थाना इलाके का है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news