Monday, January 13, 2025

छत्तीसगढ़ में लहराया पाकिस्तानी झंडा , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ में एक दुकानदार के घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लहराता दिखा जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी फ़ौरन पुलिस में दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर देखा तो घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा देखा जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में घर की छत से झंडा निकालकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूरा मामला नव निर्मित जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सरिया थाना क्षेत्र का है। इस घटना की फोटो सोशल मीडिया में आयरल हो गई जिसके बाद बीजेपी ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 153 क के तहत केस दर्ज करते हुए सोहेल खान को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

आरोपी का कहना है कि उसकी 15 साल की बेटी ने घर की छत पर झंडा फहरा दिया था लेकिन यह जांच का विषय है कि आखिरकार घर में पाकिस्तान का झंडा कैसे आया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news