Sunday, November 16, 2025

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 2025 के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

दीपक ठाकुर की रिपोर्ट

कवर्धा । वनमंडल अधिकारी कवर्धा के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत वनमंडल कवर्धा के विभिन्न परिक्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 7 अक्टूबर को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम छपरी में भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को वन्यजीव संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय “मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व” रहा। वर्ष 2025 के Wildlife Week की थीम भी इसी विषय पर आधारित है — “मानव और वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व”। विद्यार्थियों को बताया गया कि कैसे मानव और वन्यजीव परस्पर संतुलन बनाकर इस पृथ्वी पर साथ रह सकते हैं। उसी दिवस वन परिक्षेत्र चिल्फी में भी वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर वन भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी चिल्फी एवं प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्कूली बच्चों को वन भ्रमण के माध्यम से वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण, उनके महत्व एवं पर्यावरणीय संतुलन के विषय में जानकारी दी गई। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 2025 के दौरान भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा चिल्फी परिक्षेत्र में इस प्रकार विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम, प्रतियोगिताएँ एवं वन भ्रमण जैसी गतिविधियाँ सफलतापूर्वक संपादित की गईं।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news