सुकमा। वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली जवानों व ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में एक नक्सली मारे जाने की खबर है और 1 SLR बरामद होने की भी खबर है। जानकारी के अनुसार, मामला तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले का है। जहां नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। फिलहाल चेरला इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है।