Saturday, November 15, 2025

नीति आयोग की बैठक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने आवास से रवाना हुए

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में ‘विकासशील भारत @ 2047: टीम इंडिया की भूमिका’ विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए अपने आवास से रवाना हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ भी बैठक में भाग लेने के लिए अपने आवास से रवाना हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. जिसमें 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. गवर्निंग काउंसिल नीति आयोग की शीर्ष संस्था है, जिसमें सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. पीएम मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं. नीति आयोग ने एक बयान में कहा कि ‘नीति आयोग 27 मई, 2023 को ‘विकसित भारत @ 2047: टीम इंडिया की भूमिका’ विषय पर अपनी 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित करेगा.’

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news