NIA Raid in Jammu Kashmir : टेरर फंडिंग के मामले में जम्मू कश्मीर में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने फिर से दबिश दी है। जम्मू कश्मीर के कई ठिकानों पर शुक्रवार को एनआईए टीम छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के 16-17 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी जारी है। बताया जाता है कि यह छापेमारी भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की साजिश रचने वाले और टेरर फंडिंग को सपोर्ट करने वालों के यहां हो रही है।