Monday, December 23, 2024

बालाघाट के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में 12 लाख रुपए का इनामी नक्सली ढेर

बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में रविवार को कम से कम तीन राज्यों में वांछित 12 लाख रुपये का इनामी एक नक्सलवादी मारा गया. पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजय सिंह ने कहा कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर रूपझर थाना क्षेत्र के हर्रा टोला जंगल में तलाशी अभियान चला रही पुलिस और हॉक फोर्स के जवानों के साथ नक्सलियों की सुबह को मुठभेड़ हुई.

उन्होंने कहा कि नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने गोलियां चलाई जिसपर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. सिंह ने कहा कि मारे गए नक्सली की पहचान भोरमदेव दलम के सदस्य रुपेश उर्फ होगा के रूप में हुई है. उनके अनुसार उसपर 12 लाख रुपये का इनाम था और वह महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पुलिस द्वारा वांछित था.

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news