Sunday, November 30, 2025

समाज को कविता से एड्स के प्रति किया जागरूक


एमसीबी। विश्व एड्स दिवस (1 दिसंबर) के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल कवि मेहर जैन की प्रभावशाली एड्स जागरूकता कविता से हुई।
कविता में मेहर जैन ने संदेश दिया-
एड्स नहीं छूने से फैले
इससे न हम घबराए
इनको भी सम्मान मिले
मिलकर हम मुस्काए

चार कारण से एड्स फैलता
हम सबको ये बतलाए
संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त
हम सबको ये सिखलाए

ए आर टी से लिंक कराकर
परामर्श लेते रहना
संतुलित भोजन रोज करे
मेहर जैन का है कहना

कविता के माध्यम से उन्होंने समाज में फैली भ्रांतियों-छूने, पास बैठने या साथ भोजन करने से एड्स फैलता है-को दूर करने का प्रयास किया।

साथ ही एड्स फैलने के मुख्य चार कारणों-
संक्रमित सुई/सिरिंज
संक्रमित रक्त
असुरक्षित यौन संबंध
गर्भवती मां से शिशु तक संक्रमण
-पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मेहर जैन ने बताया कि एड्स पीडि़त व्यक्ति भी समाज में सम्मान का अधिकार रखता है। यदि वह संयमित दिनचर्या अपनाए, संतुलित व पौष्टिक भोजन करे, ए.आर.टी. से लिंक होकर नियमित परामर्श व उपचार ले, तो वह भी स्वस्थ और दीर्घायु जीवन जी सकता है।
कार्यक्रम में डॉ.सुधांशु पटेल, नोडल अधिकारी, डॉ. स्वप्निल तिवारी, अस्पताल अधीक्षक, डॉ. नम्रता चक्रवर्ती, जिला नोडल अधिकारी, डॉ. मोहम्मद वसीम अशरफ सहित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का स्टाफ और क्षेत्र के 9 विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news