Thursday, December 19, 2024

लर्निंग लाइसेंस शिविर कल, युवा बना सकते है अपना लाइसेंस

भिलाई चरोदा । भिलाई चरोदा नगर निगम के वॉर्ड 35 जी केबिन के शाशकीय स्कूल में 29 -30 अप्रेल को लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जाएगा। लर्निंग लाइसेंस शिविर सुबह 11 बजे प्रारंभ हो जाएगा। वॉर्ड 35 पार्षद ललित दुर्गा आयोजन में शामिल होंगे।

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आयोजित लर्निंग लाइसेंस शिविर में आसपास युवाजन शामिल वाहन चालन के लिए अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को पता प्रमाण दस्तावेज आधार वा जन्म प्रमाण दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, अंक सूची साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य है। फीस के संबंध में मोटरसाइकिल में 450 रुपए तथा मोटरसाइकिल और हल्का मोटर यान के लिए 600 रुपए और फार्म भरने का शुल्क देय होगा।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news