रायपुर .मधुधारा महिला संगठन गरीबों एवम निशक्तजनों की सेवा मे कई वर्षों से कार्य करते आ रहे है पूर्व में संगठन द्वारा मेकाहारा के मेडिसिन विभाग में वाटर कूलर दान किया था महिला संगठन द्वारा वैश्विक शांति के लिए हुमन पूजन जैसे पुनीत कार्य भी समय समय पर किया जाता है इससे अर्जित राशि गरीबों एवम निशक्तजनों की सेवा में लगा दी जाती है
मधुधारा महिला संगठन द्वारा एवम उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा जी के सयुक्त तत्वाधान में जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवम डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय क्षेत्रिय कैंसर संस्थान मेकाहारा में मरीजों एवम उनके परिजनों को 250नग कम्बल भेट कर सकुशल स्वस्थ लाभ की शुभकामना भेट की
इस अवसर पर मधुधारा महिला संगठन की प्रमुख मधु दीदी, श्री जुनेजा जी की धर्मपत्नी परमजीत जुनेजा, कैंसर संस्थान प्रमुख विवेक चौधरी सहित महिला संगठन के समस्त सदस्य उपस्थित थे।