आज स्थानीय प्रगति मैदान पंडरी में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी चयन स्पर्धा में रायपुर नगर एवं रायपुर जिले की कबड्डी टीम के चयन के लिए स्पर्धा आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महानगर कबड्डी संघ के अध्यक्ष एवं रायपुर नगर निगम जोन क्र.03 के अध्यक्ष एवं महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद डॉ. प्रमोद साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि वे खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए विशेष प्रयास करेंगे और प्रगति क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति के माध्यम से उन्हें समुचित संसाधन इस प्रगति मैदान में उपलब्ध करा रहे हैं और आगे भी उपलब्ध करवाते रहेंगे।
इस दौरान बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए खिलाड़ी,प्रगति क्लब के पदाधिकारीगण,रायपुर जिले एवं नगर के कबड्डी के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।