Thursday, July 17, 2025

पत्रकार को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो हुवा वायरल

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक युवा पत्रकार के साथ बर्बरता का मामला सामने आया था। पत्रकार प्रकाश यादव को माखन नगर तहसील में पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया था। इतना ही नहीं, इस वारदात का वीडियो भा बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया।

वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद ही पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से कुछ लड़के एक 25 वर्षीय पत्रकार को पेड़ से बांधकर उसे चांटे-घूंसे मार रहे हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित पत्रकार और आरोपियों के बीच कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर बहस हुई थी। उसी बहस का बदला लेने के लिए आरोपियों ने पत्रकार को शनिवार को रोका और बाद में उसकी पिटाई भी की। इस मामले में पुलिस ने वीडियो में दिख रहे सभी छह आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news