Tuesday, December 17, 2024

गणेश प्रतिमा में चढ़ाया गया रत्न जड़ित स्वर्ण मुकुट


रायपुर,. प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवयुवक बजरंग गणेश उत्सव समिति के द्वारा गोल बाजार हनुमान मंदिर के समीप गणपति रिद्धि सिद्धि की साथ स्थापना की गई है हर वर्ष की भांति इस वर्ष अगर बात किया जाए तो विशाल का गणेश की प्रतिमा के साथ मनमोहन झांकी इस बार लोगों का आकर्षण का केंद्र बन रही है झांकी में नित्य की मुद्रा में शिव पार्वती राधा कृष्ण वी लक्ष्मी नारायण स्वामी की मूर्ति के साथ गणेश रिद्धि सिद्धि की विशालकाय प्रतिमा आम जनों को दर्शन हो सकेंगे
गणेश स्थापना के साथ ही गणेश की विशालकाय प्रतिमा में 700 ग्राम के रत्न जड़ित मुकुट को लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल संगठन मंत्री पवन साय के हाथों से मुकुट गणेश की प्रतिमा मे चढ़ाया गया मुकुट अर्पण के पश्चात आए सभी अतिथियों के द्वारा गणेश जी की मंगल आरती की गई जिसमें आम जनों के साथ-साथ समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे आरती के पश्चात दर्शनार्थियों को प्रसाद प्रसाद वितरण किया गया
*आज रात 8 बजे गोलबाजार में हनुमान मंदिर के पास भगवान गणेश की स्थापना दिवस पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और संगठन महामंत्री पवन साय सोने के मुकुट को लेकर भ्रमण कर भगवान गणेश को सोने का मुकुट पहनाएं

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news