रविवारीय आराधना केसाथ-साथ नशा मुक्ति का संदेश
कलीसिया के लोगों में दिखी जागरूकत
रायपुर. पिछले कुछ दिनों से चल रहे हैं नशा मुक्ति अभियान के तहत निजात कार्यक्रम का संचालन राजधानी की पुलिस बड़ी उत्साह और तेजी से कर रही है इसी श्रृंखला में आज रविवार आराधना के बाद राजधानी की पुलिस ने सेंट पॉल के कैथेड्रल में आकर यहां के कलीसिया के लोगों को निजात और नशे की मुक्ति की जानकारी सेंट पॉल चर्च के कलीसिया को दी
साथ ही रविवार आराधना की श्रृंखला में बिशप एस के नंदा के द्वारा दिया गया उद्बोधन
प्रभु यीशु की शिष्यता के मापदंडो को सारगर्भित एवं चुनौतीपूर्ण संदेश द्वारा प्रचारित किया गया। विशेष अवसर रहा स्थानीय पुलिस प्रशासन थाना सिविल लाइन प्रभारी श्रीमान रोहित मालेकर द्वारा “निजात”नशामुक्ति अभियान एवं नागरिकों की इस दिशा में योगदान के लिए साहस प्रदान करते सुन्दर प्रेरणादायक उद्बोधन के लिए उनका एवं पूरे थाना टीम के साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर शहर को उनके इस अभियान के लिए ह्रदय से आभार। आराधना में चर्च क्वायर ने सुमधुर आत्मिक गीतों से प्रभु के नाम को महिमान्वित किया सभी बातों में प्रभु परमेश्वर को महिमा मिले।*
इस प्रकार निजात कार्यक्रम को पुलिस व समाज के द्वारा जागरूकता की जरूरत है कुछ ऐसे ही पहल करने की जरूरत है जिससे राजधानी के सभी धर्म के धर्म अन्य के द्वारा निजात कार्यक्रम को संचालित किया जाए जिससे युवाओं में बढ़ते हुए नशे के प्रकोप को रोका जा सके
Information about drug de-addiction Chhattisgarh provided by the capital’s police team in St. Paul’s Cathedral.