Tuesday, December 17, 2024

आर्ना फाउंडेशन के तत्वावधान आइकॉन ऑफ़ इंडिया व नेशनल ब्यूटी पेजेंट एंड कल्चर फैशन शो का आयोजन

रायपुर।ब्यूटी आइकॉन इंडिया /आइकॉन ऑफ़ इंडिया व नेशनल ब्यूटी पेजेंट एंड कल्चर फैशन शो का आयोजन कियागया
फाउंडेशन की संस्थापिका अध्यक्षा रूना शर्मा ने बताया कि उनका मकसद छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश मे नई पहचान देना है साथ ही छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाना है जिससे वह अपनी काबलियत व हुनर को प्रदर्शित करते हुए अपना कैरियर बना सकें।साथ ही इस इवेंट का मकसद जरुरत मंद की मदद करना हैँ
उन्होंने बताया कि यह पांचवा इवेंट है इससे पूर्व उनके द्वारा जो इवेंट आयोजित किए गए उसमे प्रतिभाग करने वाले बच्चे फ़िल्म व मॉडलिंग की दुनिया मे अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भारत एवं की संस्कृति व पहचान को देश दुनिया में पहचान दिलाने के लिए कल्चर शो भी आयोजित किया गया इससे उन्हें अलग पहचान मिलेगी जिन्हें कोई मंच नही मिल पाता।



आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news