Thursday, November 20, 2025

सांसद के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में भिड़ी

सक्ती। बीते शनिवार हसौद थाने में जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े के काफिले की तीन गाड़ियों के आपस में टकरा गई। इससे हड़कंप मच गया। इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, हालांकि तीनों वाहन में कुछ टूट फुट हुई है। सांसद कमलेश जांगड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल और जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा का काफिला वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कार्यक्रम से लौट रहा था। इसी दौरान धमनी गांव के पास आगे चल रही गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे की दो गाड़ियां दूरी कम होने के कारण एक-दूसरे से टकरा गईं। घटना के दौरान सांसद गाड़ी में मौजूद नहीं थीं। अन्य गाड़ियों में लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहनों को नुकसान पहुंचा। हसौद में आयोजित 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में वित्त मंत्री चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। कार्यक्रम से सक्ती की ओर लौट रहे थे तभी घटना हो गई।
हसौद थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि यह हल्की टक्कर हुई थी। इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आगे चल रहे वाहन के अचानक ब्रेक लगाने और वाहनों के बीच कम दूरी होने से यह दुर्घटना हुई।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news