चरोदा – भिलाई: GRP पुलिस ने 15 साल से फरार हत्या का आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी रेलवे धर्मेंद्र सिंह ने इनाम घोषित की थी। जानकारी के अनुसार चरोदा में हुई हत्या के समय आरोपी. नाबालिग था। जो पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। जिसे 15 साल से दुर्ग पुलिस भी तलाश में जुटी थी।
एसपी रेल धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज जीआरपी चरोदा को विशेष सफलता मिली है 15 साल से हत्या के फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिस पर पुलिस अधीक्षक रेल धर्मेंद्र सिंह द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया था।
विवरण
दिनाक 28/06/2005 को अपने साथी राजेश रात्रे आशीष,संदीप,कमलेश, बबुआ, धनुराम,रेशम लाल के साथ मिलकर राजू श्रीवास्तव के हत्या कर एवं उसके छोटे भाई संजू श्रीवास्तव को मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाए थे। प्रार्थी गोपी लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर हत्या एवं हत्या के प्रयास के अपराध जीआरपी थाना भिलाई चौकी चरोदा में अपराध कायम किया गया था जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था आरोपी गोविंद उर्फ गोविंदा नाबालिक होने से किशोर न्याय बोर्ड दुर्ग पेश किया गया था सन 2007 में गोविंद बाल संप्रेषण गृह से फरार हो गया था जिस पर पुलगांव थाना में अपराध कायम किया गया है किशोर न्याय बोर्ड दुर्ग से स्थाई वारंट जारी किया गया है ।मामले के गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल रायपुर श्री धर्मेंद्र सिंह के द्वारा वारंटी के तलाश 5000 रूपए का ईनाम घोषित किया गया है श्री धर्मेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय रेल रायपुर के निर्देशन पर तालाश हेतू मुखबिर लगाया गया था दीपावली त्यौहार में अपने गृह ग्राम कुरा थाना धरसीवा जिला रायपुर में आने की सूचना पर पकड़ा गया।
चौकी प्रभारी चरोदा महेन्द्र प्रसाद , आरक्षक विष्णु सुमन, प्रकाश सोनी,भगवानदास पुराना, गिरधर लहरे का विशेष योगदान रहा।