रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS : राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की से बेदम मारपीट का मामला सामने आया है। शरीर में जगह-जगह किसी धारदार वस्तु से हमले किए गए हैं। मारपीट किराना दुकान संचालक ने किया है, जहां पहले नाबालिग काम करती थी। नाबालिग को उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक ओंकार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन नशे की हालत में होने से आरोपी से ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। मारपीट में धारदार वस्तु के उपयोग की पुलिस से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन शरीर में जख्म के निशान नजर आ रहे हैं।
नाबालिग लड़की से बेदम मारपीट का मामला सामने आया है। शरीर में जगह-जगह किसी धारदार वस्तु से हमले किए गए हैं। मारपीट किराना दुकान संचालक ने किया है, जहां पहले नाबालिग काम करती थी। नाबालिग को उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक ओंकार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन नशे की हालत में होने से आरोपी से ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। मारपीट में धारदार वस्तु के उपयोग की पुलिस से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन शरीर में जख्म के निशान नजर आ रहे हैं।
ढ़ियारी थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि गुढ़ियारी पड़ाव में दुकान का संचालन करना वाला ओंकार तिवारी दुकान में पहले काम करने वाली 16 वर्षीय लड़की के घर में अचानक जा पहुंचा। किसी बात को लेकर उसने जमकर लड़की की जमकर पिटाई कर दी। लोगों से जानकारी मिलने पर तुरंत घायल नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी हैज।
नाबालिग के शरीर में जगह-जगह चोटें आई है। किसी धारदार वस्तु से वार जैसे निशान हाथ, पैर समेत शरीर के अन्य अंगों में पाए गए हैं। अस्पताल लाए जाने पर नाबालिग के सिर, हाथ, पैर में खून ही खून नजर आ रहे थे।
गुढ़ियारी थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि गुढ़ियारी पड़ाव में दुकान का संचालन करना वाला ओंकार तिवारी दुकान में पहले काम करने वाली 16 वर्षीय लड़की के घर में अचानक जा पहुंचा। किसी बात को लेकर उसने जमकर लड़की की जमकर पिटाई कर दी। लोगों से जानकारी मिलने पर तुरंत घायल नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी हैज।
बैग में रखा था मिट्टी तेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी के बैग से मिट्टी तेल भी मिला है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन नशे की हालत में होने से मारपीट के कारणों, मिट्टी लेकर जाने की वजह आदि के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
शरीर में जगह-जगह जख्म
नाबालिग के शरीर में जगह-जगह चोटें आई है। किसी धारदार वस्तु से वार जैसे निशान हाथ, पैर समेत शरीर के अन्य अंगों में पाए गए हैं। अस्पताल लाए जाने पर नाबालिग के सिर, हाथ, पैर में खून ही खून नजर आ रहे थे।