Thursday, July 17, 2025

बाइक बेचने का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी…

खरीदी-बिक्री की साइट में बाइक बेचने का झांसा देकर एक कारोबारी से डेढ़ लाख की ठगी हो गई। ठग ने खुद को फौजी बताया और अपनी बाइक बेचने का झांसा दिया।

कारोबारी ने अलग-अलग किश्त में आरोपी के खाते में पैसा जमा कर दिया। पैसे लेने के बाद भी अब तक बाइक नहीं मिली है।पुलिस अफसरों ने बताया कि शंकर नगर निवासी विजेंद्र सिंह टाइल्स का कारोबार करता है।

उसने खरीदी-बिक्री की साइट में एक बाइक देखी। गाड़ी पसंद आने पर उसमें दिए नंबर पर संपर्क किया और 18,500 में सौदा किया। आरोपी ने अपना खाता नंबर भेजा और उसमें पैसा जमा करने के लिए कहा।

विजेंद्र ने चार किश्त में डेढ़ लाख जमा कर दिया। पैसे देने के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली, उल्टे अलग-अलग कारण बताकर जब और पैसों की मांग की गई

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news