Saturday, July 12, 2025

3 बाइक और तेज रफ्तार कार के बीच जबरदस्त भिंड़त, 3 लोगों की मौत 3 गंभीर रूप से घायल


गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के राजिम-गरियाबंद 130 सी में आज भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तीन बाइक और तेज रफ्तार कार के बीच जबरदस्त भिंड़त में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. घटना राजिम-गरियाबंद मुख्यमार्ग पर स्थित सुरसाबांधा मोड़ की है.

जानकारी के अनुसार, सूरसाबांधा मोड़ पर तीन मोटरसाइकिल और तेज रफ्तार ऑल्टो कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. घटना के बाद बाइकें एक के ऊपर एक ढेर हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया.

सभी मृतक जेंजरा गांव के रहने वाले थे. वहीं दुर्घटना में तीन लोग घायल है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को देखते हुए घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद प्रमुख मार्ग पर जाम स्थिति निर्मित हो गई. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थित को नियंत्रित कर जाम क्लिर कराया.

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news