00 पहले 3 दिन में 2017 वाहन हुए डिलीवर, 30 हजार तक की उम्मीद
00 कस्टमर नवरात्रि शुभ मुहूर्त की खरीदी भी एक्सपो में कर रहे हैं
रायपुर। साइंस कालेज मैदान में राडा द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में चौथे दिन भी वही उत्साह कस्टमर का नजर आया जो पहले दिन था। तीन दिन में 2017 वाहनों की डिलवरी हो चुकी है, एक्सपो अवधि के दौरान उम्मीद है इसकी संख्या 30 हजार से अधिक पहुंच जायेगी। डिमांड इतनी है कि गाडिय़ों की संख्या कम पड़ रही, कंपनियां लगातार सप्लाई बढ़ा रही हैं। वैसे इससे पहले के वर्षों में एक्सपो चार दिन के लिए हो आयोजित होते रहा लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने एक्सपो के लिए विशेष सौगात रोड टैक्स में जो 50 फीसदी की छूट घोषित की उसका कैसा लाभ प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक मिले इसलिए एक्सपो 5 अप्रैल तक करने के लिए कहा, जिसका स्वागत करते हुए राडा ने 24 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक एक्सपो का आयोजन किया है।
इससे कस्टमर भी खुश हैं क्योकि उन्हे वाहन चुनने का वैकल्पिक समय भी मिल गया। वाहन की कीमत के अनुसार छूट का औसतन फायदा दोपहिया में 3 से 10 हजार रुपये व चारपहिया में 10 लाख रुपए तक का मिल रहा है। एक बड़ा वर्ग नवरात्रि में भी वाहन खरीदी को शुभ मानते हैं ऐसे लोग भी रोजाना वाहन खरीदने एक्सपो पहुंच रहे हैं। हर दिन कोई न कोई न्यू माडल की लांचिंग हो रही है वहीं मनोरंजन के कार्यक्रमों का भी लोग लुफ्त उठा रहे हैं।
रायपुर आटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के अध्यक्ष विवेक गर्ग, उपाध्यक्ष रविन्द्र भसीन, सचिव कैलाश खेमानी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि देश भर में किसी ऑटो एक्सपो का आयोजन इतनी लंबी अवधि तक के लिए हो रहा है। छत्तीसगढ़ के समीपवर्ती राज्यों से भी कस्टमर बड़ी संख्या मेंं पहुंच रहे हैं। 100 ऑटोमोबाइल्स ब्रांड्स का एक जगह पर एकत्र होना अपने आप में बड़ी बात है। व्हीकल से संबंधित महत्वपूर्ण हिस्सा होता है स्पेयर पार्ट्स का इस बार वे भी अपने एसोसिएशन के बैनर पर प्रमुख रूप से शामिल हैं मतलब स्पेयर पार्ट्स में सारी रेंज यहां पर कस्टमर को आसानी से मिल जा रहे हैं। नवरात्रि पर वाहनों की खरीदी को शुभ माना जाता है,इसलिए एक बड़ा वर्ग एक्सपो में अपनी इस खरीदी को तब्दील कर फायदा ले रहे हैं। एक्सपो में डिमांड इतनी ज्यादा आ गई है कि कई डीलर्स और भी ज्यादा संख्या व्हीकल तत्काल में मंगा रहे हैं। एसोसिएट स्पांशर श्रीराम फाइनेंस, बेरार फाइनेंस, आईडीएफसी बैंक व डी जिट का भी एक्सपो में कस्टमर को महत्वपूर्ण जानकारी व सहयोग शेयर कर रहे हैं।
सोमवार की न्यू लांचिंग-
एक्सपो मे आज टाटा मोटर्स की रेड डार्क हैरियर व महिन्द्रा की एक्सयूव्ही 400 इलेक्ट्रिक की लांचिंग हुई। दोनों ही वाहन अपनी खूबियों के लिए पहचाने जाते हैं।
इनका मिला आतिथ्य-
चौथे दिन के कार्यक्रम मेंं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस ट्रूप व लाइव बैंड की शानदार पेशकश का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।