भिलाई चरोदा । भिलाई चरोदा निगम के घनी आबादी वाले श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र जी केबिन स्थित प्राइमरी स्कूल का मरम्मत किया जाएगा। इस कार्य में 11.60 लाख रूपए खर्च की जाएगी। 35 वॉर्ड पार्षद ललित दुर्गा ने भूमिपूजन किया।

ये भी पढ़े :- लर्निंग लाइसेंस शिविर कल, युवा बना सकते है अपना लाइसेंस
इस अवसर पर ललित दुर्गा ने कहा कि स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं से कहा कि वे बच्चों को स्कूली शिक्षा के अलावा संस्कार भी सिखाए। वर्तमान में संस्कार का पाठ बेहद आवश्यक है।
स्कूल से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव होगा विद्यार्थियों को इन स्कूल के माध्यम से बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल रही है यह स्कूल विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
बच्चों को मिलेगी राहत
स्कूल के जिर्णोद्धार होने पर बच्चों को राहत मिलेगी, क्योंकि यह भवन काफी पुराना है। इससे यहां के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहीं पालकों ने भी राहत की सांस ली है। साथ ही उम्मीद जताई है कि भूमिपूजन के बाद शीघ्र ही भवन बनकर तैयार हो जाएगा।