Friday, July 11, 2025

छात्रों से दुर्व्यवहार करने वाले DEO हटाए गए,हिमांशु भारतीय की जगह संजय गुहे को प्रभार

छात्रों से दुर्व्यवहार करने वाले DEO हटाए गए,हिमांशु भारतीय की जगह संजय गुहे को प्रभार

रायपुर / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला में छात्रों से दुर्व्यवहार और धमकी देने वाले जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय को भारी पड़ गया है। शिक्षकों की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार की शिकायत सामने आने के बाद उन्हें तत्काल पद से हटा दिया गया है। अब संजय गुहे को बलौदाबाजार जिला का नया जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि, बलौदा बाजार से करीब 55-60 किलो मीटर दूरी पर स्थित नगर पंचायत टूद्रा से छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर जिला कार्यालय पहुंचे। वहां पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने उन्हें धमकी भरे लहजे में कहा कि, जो करना है कर लो, आपकी मांगें पूरी नहीं होंगी और छात्रों को कार्यालय से बाहर जाने के लिए भी कह दिया था। जिसके बाद हरिभूमि डॉट कॉम ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारी को पद से हटा दिया है।

DEO ने की थी बदसुलूकी
दरसअल, टूनद्रा नगर पंचायत स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षक की मांग के लिए DEO दफ्तर गए थे। बच्चे दोबारा जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) हिमांशु भारतीय से मिलने कार्यालय पहुंचे। जहां बच्चों का आरोप है कि डीईओ ने न सिर्फ उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया बल्कि उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि जो करना है कर लो, तुम्हारी मांगें नहीं मानी जाएंगी।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news